सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज नगर क्षेत्र में लगातार बाधित विधुत आपूर्ति के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्केटिंग यार्ड के समीप एलआरपी बहादुरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विधुत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और करीब तीन घंटों तक आवागमन को पूरी तरह से बाधित रखा।
ग्रामीणों की मांग है कि बहादुरगंज नगर क्षेत्र में विधुत आपूर्ति को जल्द से जल्द सुधारा जाए। उनका कहना है कि ओवरलोड के कारण विधुत आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और इसे जल्द सुलझाने की आवश्यकता है।
विधुत सेवा की खराबी के कारण बच्चों की पढ़ाई, आमजन का जीवन यापन, कारोबार, पानी की आपूर्ति, राशन दुकानों का संचालन, पेट्रोल पंपों में ईंधन की आपूर्ति और नर्सिंग होम में मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा बाधित हो गई है। भीषण गर्मी में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।
सड़क जाम की सूचना मिलने पर परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर जल्द विधुत आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आवागमन को पुनः सुचारु रूप से प्रारंभ किया गया।