• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज की सत्र 2024-25 की टीम का शपथ ग्रहण।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज की सत्र 2024-25 की नई टीम का गठन स्थानीय अध्यक्ष रोहित दफ्तरी की अध्यक्षता में कलियागंज में तेरापंथ धर्मसंघ के अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री स्वर्ण रेखा जी ठाणा 4 की पावन सानिधि में हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अंतर्गत पूरे भारत में 350 से अधिक शाखाओं का संचालन होता है, जो रक्तदान, चिकित्सा सेवा, नेत्रदान, आपदा विपदा में सहयोग जैसे विशिष्ट मानवता के कार्यों का संचालन करती हैं।

स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद की नवगठित टीम में निम्नलिखित पदाधिकारी नियुक्त हुए।

  • उपाध्यक्ष: रितेश बैद और अभिषेक कोठारी
  • सचिव: दिलीप सेठिया
  • सहमंत्री: जीतू सेठिया और देव लूनिया
  • संगठन मंत्री: महावीर धारीवाल
  • कोषाध्यक्ष: प्रज्वल दुगड़
  • मीडिया प्रभारी: विकाश सेठिया
  • प्रचार प्रसार मंत्री: संस्कार बैद

संरक्षक के रूप में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मोहन लाल जैन, भिक्षु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राज करण दफ्तरी और नेपाल बिहार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष चैनरुप दुगड़ ने स्वीकृति दी। परामर्शक के रूप में अभातेयुप के निवर्तमान महामंत्री मनीष दफ्तरी, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष अमित दफ्तरी, अनिल लूनिया, प्रताप बैद और प्रकाश बोथरा ने योगदान देने की स्वीकृति दी।

शपथ ग्रहण समारोह में नवगठित टीम ने साध्वी श्री जी का मंगलाशीष प्राप्त किया। साध्वी श्री जी ने परिषद के सदस्यों की सजगता, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव की प्रशंसा की और कहा कि जागरूक युवक एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने युवकों को व्यसनमुक्त रहते हुए अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।

रोहित दफ्तरी ने साध्वी श्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस समारोह में टीपीएफ़ सचिव उदित सेठिया, अरिहंत आंचलिया सहित काफी संख्या में कालियागंज का श्रावक श्राविका समाज उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *