
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
आशीघर चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई काम को लेकर नाबालिग के माता पिता कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इसका फायदा उठाते हुए उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इधर, नाबालिग के माता पिता जब वापस घर आए, तो पीड़िता ने उन्हें पूरी घटना बताई। जिसके बाद गत 12 जून को आशीघर चौकी में नाबालिग के परिवार वालों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला की आरोपी फरार हो गया है। लेकिन पुलिस की तलाश लगातार जारी थी। इस बीच बीते कल पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।