सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला ने अपने कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय कार्यपालक समिति (DLEC) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। इस बैठक में बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित केन्द्र प्रायोजित योजना “सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल यांत्रीकरण योजना” के अंतर्गत प्रगतिशील कृषकों, जीविका के समूह, ग्राम संगठनों, क्लस्टर फेडरेशन, और आत्मा से संबद्ध फार्मर इंटरेस्ट ग्रुप (FIG/FPO/SHG) को कस्टम हायरिंग सेंटर 10 लाख तक की प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 40 प्रतिशत (अधिकतम 4 लाख रुपये) अनुदान दर पर उपलब्ध कराने हेतु कृषकों का चयन किया जाना है।
किशनगंज जिले को प्राप्त लक्ष्य सामान्य कोटि में 03 और अनुसूचित जाति कोटि में 01 है। इस लक्ष्य के आलोक में विभागीय पोर्टल OFMAS (https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx) पर 10 किसानों द्वारा आवेदन किया गया है, जिनकी समीक्षा उक्त बैठक में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ जिला कृषि पदाधिकारी और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।