सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के इंटर हाई स्कूल बिशनपुर में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोचाधामन अनिल कुमार शर्मा के द्वारा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्ति को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोचाधामन अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा संसोधन 2024 के अधीन असंगठित क्षेत्र के मजदूर एवं कामगारों के पुत्र पुत्री जो वर्ग 11और12 वीं के छात्र छात्रा हैं वह आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी के द्वारा छात्र छात्राओं को आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र छात्राएं इस योजना का अधिक जानकारी के लिए इंटर हाईस्कूल बिशनपुर और पंचायत कार्यालय बिशनपुर से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर इंटर हाईस्कूल बिशनपुर के प्रधान शिक्षक प्रमेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार झा, गुफरान जमाली, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि केपी आर्या, शाहनवाज हैदर इत्यादि मौजूद थे।