बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनिमारी वार्ड 01 स्थित एक मवेशी घर में देर रात अचानक आगलगी कि घटना घटित हुई। जहां आग कि भीषण तेज लपटों को देख पुरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीँ ग्रामीणों के द्वारा काफी मशाकत के बाद आग कि भीषण तेज लपटों पर काबू पाया गया परंतु तबतक आधा दर्जन से अधिक मवेशी कि मौत आग कि तेज लपटों में झुलसकर हो गयी थी। वहीँ घटना के संदर्भ में पीड़ित मवेशी पालने वाले स्वामी सलमान आलम ने बताया कि आपसी विवाद कि रंजिश को लेकर उक्त घटना को विरोधी पक्ष के द्वारा अंजाम दिया गया है। वहीँ पीड़ित सलमान आलम ने बताया कि घटना को लेकर बहादुरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज हेतु लिखीत शिकायत दी गयी है। वहीँ इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित सलमान आलम के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर बहादुरगंज थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है एवं पुलीस के द्वारा मामले कि छानबीन प्रारम्भ कर दी गयी है। जल्द ही छानबीन पूरी कर मामले में संलिप्त दोषियों पर कार्यवाही कि जायगी।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनिमारी वार्ड 01 स्थित एक मवेशी घर में देर रात अचानक आगलगी कि घटना घटित हुई। जहां आग कि भीषण तेज लपटों को देख पुरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीँ ग्रामीणों के द्वारा काफी मशाकत के बाद आग कि भीषण तेज लपटों पर काबू पाया गया परंतु तबतक आधा दर्जन से अधिक मवेशी कि मौत आग कि तेज लपटों में झुलसकर हो गयी थी। वहीँ घटना के संदर्भ में पीड़ित मवेशी पालने वाले स्वामी सलमान आलम ने बताया कि आपसी विवाद कि रंजिश को लेकर उक्त घटना को विरोधी पक्ष के द्वारा अंजाम दिया गया है। वहीँ पीड़ित सलमान आलम ने बताया कि घटना को लेकर बहादुरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज हेतु लिखीत शिकायत दी गयी है। वहीँ इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित सलमान आलम के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर बहादुरगंज थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है एवं पुलीस के द्वारा मामले कि छानबीन प्रारम्भ कर दी गयी है। जल्द ही छानबीन पूरी कर मामले में संलिप्त दोषियों पर कार्यवाही कि जायगी।
Leave a Reply