सारस न्यूज़, अररिया।
आरएस थाना पुलिस ने 20 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरफ के साथ नशीली दवा के 03 कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में शामिल आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर वार्ड संख्या 13 निवासी मो रब्बान पिता मो आरिफ को रजोखर से गिरफ्तार किया गया है तो अन्य दो आरोपी में शामिल रुपौली वार्ड संख्या 06 निवासी कोनेन पिता आरिफ को पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के बघुआ वार्ड संख्या 02 निवासी एहशानुल हक पिता हबीबउर्र रहमान को प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ आरएस थाना क्षेत्र के रुपौली से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरएस थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों आरोपी कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।