सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज पुलिस और एसएसबी 19वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में तीन महिला तस्करों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी 19वीं वाहिनी के इनफॉरमेशन विंग को सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते ठाकुरगंज में कुछ महिलाएं नशीली पदार्थ की तस्करी करने वाली हैं। इस सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी और ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष अदिति सिन्हा को सूचित किया गया।
अदिति सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया जिसमें पीएसआई सूरज कुमार, पीएसआई दिवाकर कुमार उपाध्याय, पीएसआई पूजा प्रिय और अन्य गश्ती दल शामिल थे। एसएसबी के सहयोग से टीम ने तस्करों का पीछा किया। एक टोटो में तीन महिलाएं आ रही थीं, जिन्हें रोकने पर वे भागने लगीं। महिला सिपाहियों ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से नशीली पदार्थ मिला।
नशीली पदार्थ की जांच कराई गई और पता चला कि वह ओपीएम है। कुल 500 ग्राम ओपीएम बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। अदिति सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी साझा की।
