सारस न्यूज़, अररिया।
अभाविप का शिष्टमंडल सिंडिकेट सदस्य को ज्ञापन सौंपते हुए।
अभाविप नगर इकाई अररिया का एक शिष्टमंडल ने कॉलेज में छात्र-छात्राओं को हो रही विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह को उनके आवास पर सौंपा। इस अवसर पर जानकारी देते हुए परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिंहा ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल के बहुत से छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। इसके कारण छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।
शिष्टमंडल द्वारा सिंडिकेट महोदय से आग्रह किया गया कि ऑनलाइन आवेदन करने की एक और तिथि लागू की जाए। समस्या को समझते हुए एमपी सिंह ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह पीयू के कुलपति के समक्ष उक्त समस्याओं को रखेंगे और छात्र हितों को देखते हुए स्नातक प्रथम खंड में ऑनलाइन आवेदन के लिए एक और तिथि बढ़वाने का भरोसा दिलाया। मौके पर शिष्टमंडल में अंकित सिंहा, राहुल आर्यन, भोला कुमार, मनीष कुमार, प्रियंका सहित अन्य मौजूद थे।