सारस न्यूज़, अररिया।
समीक्षात्मक बैठक में मौजूद पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी एवं अन्य।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक में 01 जुलाई से तीन नये अपराधिक कानून के लागू होने के संबंध में डीआईजी ने जिला अंतर्गत दोनों एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी सहित सभी 26 थानों के थानाध्यक्षों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। साथ ही उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मालूम हो कि देशभर में आगामी 01 जुलाई से तीन नये आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद आईपीसी और सीआरपीसी की छुट्टी हो जायेगी। नये आपराधिक कानून के अनुसार अब किसी इलाके में घटित घटना की प्राथमिकी (एस आई आर) किसी भी थाना में दर्ज करवाई जा सकेगी। इसे जीरो (एस आई आर) के रूप में दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। जीरो एफआईआर को सीसीटीएनएस के माध्यम से संबंधित थाने में स्थानांतरित किया जायेगा। इसके बाद संबंधित थाने में प्राथमिकी की संख्या दर्ज की जायेगी। दर्ज की गई प्राथमिकी की जांच और कार्रवाई की प्रगति को एफआईआर संख्या के माध्यम से ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा। मौके पर सदर अररिया एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान सहित महिला थानाध्यक्ष और सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।