सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड के भौरादह ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (GPSVS), किशनगंज संस्था के द्वारा ग्राम प्रवास एवं ज्ञान संसाधन केंद्र का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बहादुरगंज मो0 इमरान आलम, मुखिया विजय बेसरा, मुखिया प्रतिनिधी तौकीर आलम, वार्ड सदस्य एवं घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (GPSVS), किशनगंज के जिला समन्वयक पवन कुमार के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (GPSVS) संस्था के द्वारा केंद्र स्थापित करने का उद्देश्य उन श्रमिकों के सहयोग के लिए हैं जिनको आज भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता हैं। ग्राम प्रवास एवं ज्ञान संसाधन केंद्र के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु सहयोग किया जाएगा।

जैसे की राशन कार्ड, वृद्घा पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान भारत, दिव्यांग पेंशन,, सुकन्या योजना, विश्वकर्मा योजना, जननी सुरक्षा योजना, छात्रवृति योजना, बी ओ सी कार्ड के अन्तर्गत मिलने वाली योजनाएँ के साथ अन्य सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं इसके लाभ दिलाने की प्रक्रिया प्रवासी मजदूरों के परिवारों को निःशुल्क दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी मजदूर के साथ कार्य स्थल पर शोषण हो रहा हैं जैसे–मजदूरी का पैसा ना देना, मारपीट करना ,जबरन मजदूरी कराना, बंधक बनाकर कार्य कराना, आने जाने की पाबंदी होना, महिलाओं के साथ लालच देकर शोषण करना, मजदूरों की खरीद फरोख्त करना, बच्चों से बाल मजदूरी कराना इत्यादि के साथ शोषण के समय घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (GPSVS), किशनगंज द्वारा उन श्रमिकों को कानूनी परामर्श एवं सहयोग करेगी। घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (GPSVS), किशनगंज के मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211, बच्चों एवं महिलाओं के लिए 180030002852 पर कॉल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर संस्था द्वारा मजदूर को सहयोग प्रदान की जाएगी एवं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सरकार के सभी मत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता हैं। इस उदघाटन समारोह में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (GPSVS), किशनगंज के जिला समन्वयक पवन कुमारा, मोहम्मद आज़ाद (RCF), इंतेखाब अनवर (FO), अनीशा कुमारी (JSF), मुखतार नवाज (JS) एवं भौरादह पंचायत के कृषि सलाहकार, सचिव, शिक्षक एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें।