सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
किशनगंज खगड़ा स्थित खगड़ा बाजार की जाने की मुख्य मार्ग के समीप जल-जमाव की समस्या होने से दुकानदारों , वाहनों व सड़क पर चल रहे राहगीरों को भी आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाले के अभाव के कारण बारिश के दिनों में दुकानदारों को बंद रखनी पड़ती है दुकानें। क्योंकि सड़क पर जल जमाव हो जाने से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाए। जिस कारण दुकानदारों को विवश होकर दुकाने बंद रखनी पड़ती है। हालांकि उस स्थान पर पहले से नाला बनाया गया है। मगर नाले को बंद कर देने की वजह से चल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस जल-जमाव की समस्या को लेकर वहां के दुकानदारों ने नगर परिषद की कई बार मिन्नते भी की मगर फिर भी दुकानदारों की समस्याओं का समाधान नहीं की गई। दुकान दरों कहना है कि वहां फिर से एक नाला बन जाने से जल-जमाव की समस्या से सभी को निजात मिल जाएगी। मगर कई वर्षों से इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है।