Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तस्करी के इरादे ले जाए जा रहे मवेशी लदी वाहन को पोठिया पुलिस ने किया जब्त, कार्यवाही जारी।

सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।

पोठिया थाना की पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ठाकुरगंज के रास्ते भाया तैयबपुर-देवीचौक होकर पश्चिम बंगाल के सोनापुर से बांग्लादेश मवेशियों को भेजने के फिराक में थे तस्कर। लेकिन पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के रेड के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 6 वाहनों से कुल 41 मवेशियों को जप्त किया है साथ ही 7 मवेशी तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपर थानाध्यक्ष उत्कर्ष कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में गौ तस्करी और गौ तस्करो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही हैं। वही आज दिवा गस्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस धंधे में जितने भी कारोबारी संलिप्त है। सभी की कुंडली खंगाली जा रही है।
मवेशियों को बांग्लादेश भेजने की थी योजना जानकारी के अनुसार सभी मवेशियों को सीमावर्ती पांजीपाड़ा से लादकर बिहार के पैकेट रास्ते पहाड़कट्टा थाना से शीतलपुर एवं खजूरबाड़ी तथा आमबाड़ी घाट से सीधे देवीचौक होकर सोनापुर भेजा जा रहा था। जिसे पोठिया के एसआई बिरसा उरांव द्वारा देवीचौक पर वाहनों से पूछताछ की गई और वाहनों को जप्त किया गया। सभी मवेशियों को सोनापुर से बांग्लादेश भेजने के फिराक में थे कारोबारी। लेकिन पोठिया पुलिस की सतर्कता से वाहनों को जप्त कर कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *