देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के महादलित टोला शाहपुर में बना सामुदायिक भवन बीते 12 साल से अधूरा पड़ा है। उक्त भवन का न तो प्लास्टर किया गया है और ना ही इसमें खिड़की दरवाजा ही लगाया गया है। ऐसे में बेकार पड़ा यह भवन अब जर्जर अवस्था में गांव के लोगों का जलावन घर बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन अधूरा पड़ा रहने से गांव में होने वाली शादी समारोह या अन्य किसी भी समारोह के आयोजन में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से महा दलितों के उत्थान के लिए बीआरजीएफ योजना से निर्मित यह सामुदायिक भवन भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ कर बीते 12 सालों से शासन व प्रतिनिधि का मुंह चिढ़ा रहा है।
जबकि इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर पूर्व में कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई।