सारस न्यूज़ वेब डेस्क।
मुजफ्फरपुर: 5 से 8 जुलाई 2024 तक मंडी इंडोर स्टेडियम, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप-2024 के लिए हाजीपुर और सोनपुर से बिहार टीम में शामिल होकर 5 सदस्यीय फ्रेंचबॉक्सिंग टीम आज हिमाचल के लिए रवाना हुई। इस टीम में बतौर मुख्य कोच राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई राहुल श्रीवास्तव और टीम मैनेजर सेंडाई सुनील कुमार खिलाड़ियों के साथ जा रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार की ओर से बिहार का जर्सी दिया गया।
बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों की सूची:
- ज्योति कुमारी, महिला वर -65 किग्रा (रेलवे कॉलोनी, सोनपुर)
- रितेश रंजन, अंडर-14 -39 किग्रा (भरपुरा, सोनपुर)
- आयुष्मान अभिमन्यु सिंह -48 किग्रा (पोखरा मोहल्ला, हाजीपुर)