Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जल जमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

क्षेत्र में जल जमाव भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र के कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गया है। हो रही बारिश से बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर बाजार के रोड नंबर दो मस्जिद रोड समेत कई गलियों में जल जमाव हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस संदर्भ में बाजार के कारोबारी शंकर चौधरी, शाहनवाज आलम, वाजिद खान, साकीर आलम, कैलाश चौधरी, प्रोफेसर अजय आर्या, कृष्णा चौधरी, तहुर आलम, नफीस आलम इत्यादि ने कहा कि बिशनपुर बाजार के रोड नंबर दो मस्जिद वाली रोड पर जल जमाव से परेशानी हो रही है। जल जमाव से ग्राहकों का दुकान में आना कम हो गया है जिससे कारोबार पर बूरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा इस रास्ते होकर लोग नमाज अदा करने मस्जिद में आते जाते हैं। जिससे नमाजियों को गंदे पानी से होकर मस्जिद में जना पड़ता है। जल निकासी को लेकर बना नाला जाम है। इस समस्या से जनप्रतिनिधि गण अवगत है लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उधर प्रखंड के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित अलता हरिजन टोला में भी जल जमाव हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित घुरना गांव में जल जमाव की समस्या है। वार्ड सदस्य शकील आलम ने कहा कि हो रही बारिश एवं जल जमाव से करीब 10 परिवारों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *