देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बारिश से टीटीहा के पास सड़क (संपर्क पथ) ध्वस्त हो गई है, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। यह सड़क बरबट्टा से होकर फतेहपुर, मकराह, बहिकोल, सेहनगांव होते हुए टीटीहा चौक पर अररिया – सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई में मिल जाती है। नेशनल हाइवे से कुछ फीट की दूरी पर टीटीहा चौक में यह सड़क बारिश से ध्वस्त हो गई है। इस संदर्भ में टीटीहा चौक निवासी सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष सकेब आलम ने कहा कि जीआर कंपनी के द्वारा टीटीहा चौक पर सौ फीट तक सड़क ( संपर्क पथ)का निर्माण कुछ दिन पहले कराया गया था, लेकिन तेज बारिश में सड़क ध्वस्त हो गई है, जिस कारण उक्त सड़क मार्ग होकर बड़े वाहनों एवम चार चक्का वाहनों का परिचालन बंद है। यह सड़क क्षेत्र के कई गांव व टोले को जोड़ती है। उन्होंने जिला प्रशासन और जीआर कंपनी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।