Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिक्षक का जबरन शादी कराने के आरोप में दो महिला शिक्षिका और दो शिक्षक से शोकोज पूछा।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला शिक्षा कार्यालय से डीपीओ स्थापना ने चार शिक्षकों से जबरन शादी कराने की धमकी देने के आरोप में जारी पत्र के माध्यम से नोटिस जारी कर शोकोज पूछा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि अररिया प्रखंड स्थित उमावि चिकनी गैड़ा के अध्यापक आशीष गौरव (9-10, अंग्रेजी) द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन में अंकित किया गया है कि आप सभी और कुछ ग्रामीणों के द्वारा उनका जबरन अपहरण कर के शादी करवाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने अपने अभ्यावेदन में अंकित किया है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना होने पर इसके उत्तरदायी आप सभी होंगे। अतः निदेश है कि 24 घंटे के भीतर इस संबंध में आप सभी अपना-अपना पृथक स्पष्टीकरण समर्पित करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा उक्त शिक्षक को परेशान किया जा रहा है.? ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। डीपीओ स्थापना रवि रंजन ने बताया कि अररिया प्रखंड स्थित उमावि चिकनी गैड़ा के शिक्षक राजकिशोर, (कक्षा 6-8 ), शिक्षिका शाहीन परवीन, (कक्षा 6-8) शिक्षक लक्षमण, (कक्षा 6-8) शिक्षिका जहां आरा (कक्षा 6-8) से स्पष्टीकरण पूछा गया है व 24 घंटे में भीतर ज्वाबतलब मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *