किशनगंज और नेपाल के बीच आयोजित होने वाली त्रैमासिक इंडो नेपाल बैठक 8 जुलाई 2024 को नेपाल के झापा जिला में आयोजित की गई। बैठक में दोनों देशों के बीच सामंजस्य के साथ कार्य करने पर चर्चा हुई एवं सभी प्रासंगिक मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा किया गया।
इस अवसर पर किशनगंज जिला अधिकारी श्री तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज,निदेशक डीआरडीए अजमल खुर्शीद, डीएफओ मेघा यादव, किशनगंज जिला के जल संसाधन विभाग के अभियंता धनंजय कुमार ,एसएसबी की 12वीं, 19वीं एवं 41वीं बटालियन के कमांडेंट एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे। नेपाल की तरफ से झापा जिले के मुख्य जिलाधिकारी बंधु प्रसाद बस्तोला एवं अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी किशनगंज श्री तुषार सिंगला ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर माह फरवरी में पिछला बैठक आयोजित किया गया था जिसमें चुनाव के माहौल में सीमा पर आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की गई थी और दोनों पक्षों के सहयोग से वह बैठक काफी सफल रहा था। इस बार मॉनसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन की स्थिति में भी दोनों ज़िले मिलकर साथ काम करेंगे। इसके इलावा विभिन्न विषयों जैसे कि तस्करी की समस्या से निपटने के लिए , सीमा पर अपराध नियंत्रण , सीमा पार करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जाँच , नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण पर नियंत्रण एवं सीमा पार करने वाले हाथियों की मूवमेंट को लेकर कॉरिडोर प्रबंधन पर भी चर्चा हुई ।
किशनगंज ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बैठक बहुत ही सार्थक रही और भविष्य में भी दोनो ज़िलों के प्रतिनिधि ऐसे ही समय समय पर मिलकर समस्याओं पर चर्चा करते रहेंगे और उनके निवारण के लिए प्रयासरत रहेंगे ।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज और नेपाल के बीच आयोजित होने वाली त्रैमासिक इंडो नेपाल बैठक 8 जुलाई 2024 को नेपाल के झापा जिला में आयोजित की गई। बैठक में दोनों देशों के बीच सामंजस्य के साथ कार्य करने पर चर्चा हुई एवं सभी प्रासंगिक मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा किया गया।
इस अवसर पर किशनगंज जिला अधिकारी श्री तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज,निदेशक डीआरडीए अजमल खुर्शीद, डीएफओ मेघा यादव, किशनगंज जिला के जल संसाधन विभाग के अभियंता धनंजय कुमार ,एसएसबी की 12वीं, 19वीं एवं 41वीं बटालियन के कमांडेंट एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे। नेपाल की तरफ से झापा जिले के मुख्य जिलाधिकारी बंधु प्रसाद बस्तोला एवं अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी किशनगंज श्री तुषार सिंगला ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर माह फरवरी में पिछला बैठक आयोजित किया गया था जिसमें चुनाव के माहौल में सीमा पर आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की गई थी और दोनों पक्षों के सहयोग से वह बैठक काफी सफल रहा था। इस बार मॉनसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन की स्थिति में भी दोनों ज़िले मिलकर साथ काम करेंगे। इसके इलावा विभिन्न विषयों जैसे कि तस्करी की समस्या से निपटने के लिए , सीमा पर अपराध नियंत्रण , सीमा पार करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जाँच , नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण पर नियंत्रण एवं सीमा पार करने वाले हाथियों की मूवमेंट को लेकर कॉरिडोर प्रबंधन पर भी चर्चा हुई ।
किशनगंज ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बैठक बहुत ही सार्थक रही और भविष्य में भी दोनो ज़िलों के प्रतिनिधि ऐसे ही समय समय पर मिलकर समस्याओं पर चर्चा करते रहेंगे और उनके निवारण के लिए प्रयासरत रहेंगे ।
Leave a Reply