• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 ग्राम शीतलपुर में मदरसा के समीप गड्ढे में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। युवक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर जिला निवासी मो.आशिफ साह पिता आसू मोहम्मद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक किशनगंज से चलकर पोठिया प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर इलाके में चार दोस्तों के साथ साईकिल से कुर्सी बेचने आया था। मृतक युवक इस इलाके में लंबे समय से फेरी का काम करता था। इसी दौरान शीतलपुर मदरसा के पास एक कलभट से सटे गड्ढे में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पानी में उतर गया। गड्ढे में भारी जल-जमाव का आभास युवक को नही हुआ और देखते ही देखते युवक पानी के अंदर डूब गया। जब तीनो साथी पानी से बाहर निकले और चौथे की तलाश की तो इलाके में सनसनी फैल गयी। वहीं स्थानीय कॉंग्रेस पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष सुमेर आलम को सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुँचे और सीओ पोठिया एवं पहाड़कट्टा थाना को घटना की सूचना दी। सुमेर आलम ने बताया कि सीओ पोठिया मोहित राज को करीब सात बार फोन करने के बावजूद किसी प्रकार का रिस्पॉस नही दिया गया। आपदा की इस घड़ी में सीओ की अहम भूमिका होती है। उन्होंने दर्जनों लोगों को साथ लेकर किसी तरह गड्ढे से युवक को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। ईधर पहाड़कट्टा थाना के एसआई रंजीत कुमार द्वारा युवक को नजदीक के इस्लामपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *