Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज सदर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज सदर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को ले कर शहर की विभिन्न मोहर्रम कमिटियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गई। मोहर्रम समिति की बैठक में एसडीएम श्री अंसारी ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाता है। मोहर्रम समिति के लोग भी बढ़ चढ़ कर त्योहार को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने में लगे रहते हैं। ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है की हर पर्व की तरह मोहर्रम भी शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होगा। बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि यहां सभी किसी भी पर्व को मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। मोहर्रम कमिटी के लोगों के द्वारा जो अखाड़ा निकाला जाता है उसके लिए लाइसेंस को लेकर थाने में आवेदन जरूर दें। आपके बेहतर प्रयास से मोहर्रम में निकाले जाने वाला जुलूस अच्छे से सम्पन्न हो जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। उन्होने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने से बचें। बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने सुझाव दियें। सुझावों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक पहल की बात कही गई। बैठक में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद अंजार आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, तारिक इकबाल, फैसल अहमद, बबन खान सहित विभिन्न मोहर्रम कमिटीयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *