Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बगलबाड़ी पंचायत के दो बच्चों ने एएमयू की प्रवेश परीक्षा में की सफलता हासिल, परिवार में है खुशी की लहर।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के बेस पब्लिक स्कूल मस्जिदगढ़ के दो बच्चों ने एएमयू की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन समेत बच्चों के स्वजनों में खुशी का माहौल है। इस संदर्भ में बेस पब्लिक स्कूल मस्जिदगढ़ के निदेशक रागीब अनवर ने बताया कि छात्रा फातमा नौसीन पिता अबू नसर ग्राम बुढ़ीमारी कोचाधामन और छात्र जोहेर अकरम पिता मुहम्मद मिन्हाज आलम ग्राम सताल इस्तमरार गोपालपुर बहादुरगंज, एएमयू की प्रवेश परीक्षा में वर्ग नौ के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। दोनों बच्चों की इस कामयाबी पर स्कूल के निदेशक रागीब अनवर सहायक निदेशक रजी अनवर, प्रिंसिपल नितेश आचार्य, वाइस प्रिंसिपल अर्सलान सैफी, अध्यापक नाजिम अहमद इत्यादि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *