बीते एक सप्ताह में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में 11 नए बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इस संदर्भ में विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि प्रखंड के दांती, रंगामनी, उत्तर टोला सराय, उत्तर टोला धनसोना, सोन्था, सिंघाड़ी, सोन्था, मस्जिद टोला बिशनपुर, धूम बस्ती, अंधासूर हाट और कमलपुर चौक में नए बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं तथा काच टोला अंधासूर का ट्रांसफॉर्मर खराब है उसे भी बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि एडिशनल ट्रांसफॉर्मर प्रखंड के चूराकूट्टी, मकराह, कोचाधामन गांव, रूहिया लाल मियां टोला, में लगाया जाएगा इसके लिए सर्वे हो चुका है। बहुत जल्द ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा। विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि पिछले एक महीने से मेघ गर्जन और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था कुछ गड़बड़ा गयी है। बिजली आपुर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए प्रयासरत हैं विभागीय बैठक की गयी है। घटिया क्वालिटी के बिजली सामग्री के कारण हल्की बारिश में भी विद्युत आपुर्ति वाधित हो रही है। इसे लेकर विभाग से शिकायत की गई है।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बीते एक सप्ताह में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में 11 नए बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इस संदर्भ में विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि प्रखंड के दांती, रंगामनी, उत्तर टोला सराय, उत्तर टोला धनसोना, सोन्था, सिंघाड़ी, सोन्था, मस्जिद टोला बिशनपुर, धूम बस्ती, अंधासूर हाट और कमलपुर चौक में नए बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं तथा काच टोला अंधासूर का ट्रांसफॉर्मर खराब है उसे भी बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि एडिशनल ट्रांसफॉर्मर प्रखंड के चूराकूट्टी, मकराह, कोचाधामन गांव, रूहिया लाल मियां टोला, में लगाया जाएगा इसके लिए सर्वे हो चुका है। बहुत जल्द ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा। विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि पिछले एक महीने से मेघ गर्जन और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था कुछ गड़बड़ा गयी है। बिजली आपुर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए प्रयासरत हैं विभागीय बैठक की गयी है। घटिया क्वालिटी के बिजली सामग्री के कारण हल्की बारिश में भी विद्युत आपुर्ति वाधित हो रही है। इसे लेकर विभाग से शिकायत की गई है।
Leave a Reply