प्रखंड के डेरामारी डेमार्केट में हरियाणा नंबर की एक ट्रक से मवेशी खाली करने के बाद इंट्री माफिया एवं पशु तस्करों के दो गुटों के बीच आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई। सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया तथा जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि शुक्रवार की देर रात डेरामारी डेमार्केट में मवेशी से लदा ट्रक संख्या एचआर 68 बी 1683 को खाली कराया गया। ट्रक में 18 गाय और 12 बछड़े लदे हुए थे। ट्रक खाली कराते समय बजरंग दल के लोग भी वहां पहुंचे थे। इसके बाद इंट्री एवं पशु तस्करी से जुड़े दो गुटों में तू-तू मैं-मैं हो गई। जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि बीते कई महीनों से डेरामारी डेमार्केट में रात के अंधेरे में मवेशियों को एक वाहन से उतारा जाता है और फिर दूसरे वाहन से अन्य जगहों पर भेजा जाता है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजा ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इसे लेकर किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड के डेरामारी डेमार्केट में हरियाणा नंबर की एक ट्रक से मवेशी खाली करने के बाद इंट्री माफिया एवं पशु तस्करों के दो गुटों के बीच आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई। सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया तथा जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि शुक्रवार की देर रात डेरामारी डेमार्केट में मवेशी से लदा ट्रक संख्या एचआर 68 बी 1683 को खाली कराया गया। ट्रक में 18 गाय और 12 बछड़े लदे हुए थे। ट्रक खाली कराते समय बजरंग दल के लोग भी वहां पहुंचे थे। इसके बाद इंट्री एवं पशु तस्करी से जुड़े दो गुटों में तू-तू मैं-मैं हो गई। जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि बीते कई महीनों से डेरामारी डेमार्केट में रात के अंधेरे में मवेशियों को एक वाहन से उतारा जाता है और फिर दूसरे वाहन से अन्य जगहों पर भेजा जाता है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजा ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इसे लेकर किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Leave a Reply