सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बांसबारी हाट में एक मिठाई की दूकान में से 25 से 30 किंग कोबरा सांप को निकाला गया है मिली जानकारी के मुताबिक कैसर मिठाई के दूकान में। लगभग चार से पांच साप दुकान में रेंगते हुए दिखाई दिया जिसके बाद दूकान के मालिक और ग्राहकों में हड़कंप मच गया वहीं इस घटना की बात सुनकर मौके पर काफ़ी भीड़ लग गई दूकान के मालिक के द्वारा सपेरों को बुलाया गया। जिसके बाद सपेरों ने तीन से चार घंटे की करी मस्कत बाद लगभग 25 से 30 सांप को रेस्क्यू कर प्लास्टिक के डिब्बों में बंद किया गया। हालाकि सांप के निकालने से उस स्थान पर चर्चा का, विषय बना हुआ है हालाकि सांप इस मामले में किसी भी प्रकार की जान की क्षति नहीं पहुंची है। वही सपेरों के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुऐ कहा गया की इस प्रकार के जहरीली सांपो को काटने से किसी भी प्रकार के झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े साप काटने से सीधा सदर अस्पताल में जाएं और सपेरे ने कहा कि हम खुद दंग हैं कि भला ऐसे आलिशान बंगले में कैसे कोबरा का बच्चा मिल सकता है। कहा कि अगर एक कोबरा ने अंडा दिया है तो 30 से 35 और अगर दो कोबरा के बच्चे रहे तो दोगुना की संख्या में सांप छिपे हो सकते हैं। बता दें कि मासून की बारिश पड़ते ही सांप बिलबिलाना शुरू कर चुके हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जहां दर्जनों सांप एक जगह मिले हैं।
