टेढ़ागाछ प्रखंड में कई मुद्दों को लेकर प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण द्वारा अपने आवास में समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमें मौजूद सभी समिति सदस्यों ने अपने क्षेत्र की मुद्दों को लेकर अपनी-अपनी समस्यओं पर चर्चा की एवं निर्णय लिया गया की जहां-जहां कटिंग के वजह से आवगमन बधित है वहां पर प्रशासन के माध्यम से आवगमन लायक कार्य को लेकर ठोस कदम उठाना एवं नदी कटाव को लेकर सरकार के द्वारा उपलब्द कराई गई योजनाओं के अनतर्गत कार्य करवाने के लिए प्रशासन को जागरूक करना। ताकि हर हाल में ससमय कार्य किया जाए एवं कई ऐसे कार्य जो सरकार के द्वारा दी जा रही लाभ को प्रशासन की लापरवाही से आम जनता को नही मिला एवं लापरवाही बरतना जिस वजह से समस्या बनी हुई है जो निम्न प्रकार से है।
(1) बिजली की समस्या को सुधार करना और जर्जर तारों और जले हुए ट्रांसफार्मर को ससमय बदलना (2) नल जल योजना सुचारू रूप से चालु करना (3) 2017 के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को मरम्मत करवाना (4)राशन कार्ड बनवाने के लिए विशेष ध्यान देना (5) आँगनबाड़ी केन्द्रों में लाभुकों का पोशाहार में कटौती या नही देना (6) पी डी एस में जो अनियमत्ता चल रहा है सुधार करना, आधार सेंटरों में शुल्क से अतिरिक्त राशि लेना एवं बैठने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नही करना
शिक्षा पर सुुधार लाना , स्वास्थ विभाग पर सुधार लाना सहित और कई मुद्दों पर प्रशासन को ध्यान आकिृष्ट कराना है। अगर प्रशासन ईन सब चीजों में सुधार नही लाएगी तो आगे का रणनिती के लिए फिर से चर्चा कर ठोस निर्णय लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण ने की। जिसमें प्रमुख प्रतिनिधी तौसीफ आलम समिती सदस्य प्रतिनिधी हुमायुं आलम, मंजर आलम ,गौरि शंकर, मनोज कुमार समिती सदस्य प्रवेज आलम, ईसमाईल आलम, राजो ऋषिदेव, शहजाद आलम, जावेद आलम जवादुल आलम सहित समाज सेवी नौजर आलम बैैठक में उपस्थित रहे।
सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
कई मुद्दों को लेकर की गई चर्चा और बनी सहमति।
टेढ़ागाछ प्रखंड में कई मुद्दों को लेकर प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण द्वारा अपने आवास में समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमें मौजूद सभी समिति सदस्यों ने अपने क्षेत्र की मुद्दों को लेकर अपनी-अपनी समस्यओं पर चर्चा की एवं निर्णय लिया गया की जहां-जहां कटिंग के वजह से आवगमन बधित है वहां पर प्रशासन के माध्यम से आवगमन लायक कार्य को लेकर ठोस कदम उठाना एवं नदी कटाव को लेकर सरकार के द्वारा उपलब्द कराई गई योजनाओं के अनतर्गत कार्य करवाने के लिए प्रशासन को जागरूक करना। ताकि हर हाल में ससमय कार्य किया जाए एवं कई ऐसे कार्य जो सरकार के द्वारा दी जा रही लाभ को प्रशासन की लापरवाही से आम जनता को नही मिला एवं लापरवाही बरतना जिस वजह से समस्या बनी हुई है जो निम्न प्रकार से है।
(1) बिजली की समस्या को सुधार करना और जर्जर तारों और जले हुए ट्रांसफार्मर को ससमय बदलना (2) नल जल योजना सुचारू रूप से चालु करना (3) 2017 के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को मरम्मत करवाना (4)राशन कार्ड बनवाने के लिए विशेष ध्यान देना (5) आँगनबाड़ी केन्द्रों में लाभुकों का पोशाहार में कटौती या नही देना (6) पी डी एस में जो अनियमत्ता चल रहा है सुधार करना, आधार सेंटरों में शुल्क से अतिरिक्त राशि लेना एवं बैठने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नही करना
शिक्षा पर सुुधार लाना , स्वास्थ विभाग पर सुधार लाना सहित और कई मुद्दों पर प्रशासन को ध्यान आकिृष्ट कराना है। अगर प्रशासन ईन सब चीजों में सुधार नही लाएगी तो आगे का रणनिती के लिए फिर से चर्चा कर ठोस निर्णय लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण ने की। जिसमें प्रमुख प्रतिनिधी तौसीफ आलम समिती सदस्य प्रतिनिधी हुमायुं आलम, मंजर आलम ,गौरि शंकर, मनोज कुमार समिती सदस्य प्रवेज आलम, ईसमाईल आलम, राजो ऋषिदेव, शहजाद आलम, जावेद आलम जवादुल आलम सहित समाज सेवी नौजर आलम बैैठक में उपस्थित रहे।
Leave a Reply