Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ज्ञान वाहन तकनीकी प्रदर्शन एवं पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत संचालित ज्ञान वाहन का प्रदर्शन/भ्रमण पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज के सहयोग से दिनांक 15 जुलाई, 2024 से लेकर 21 जुलाई, 2024 तक किशनगंज जिले के विभिन्न गाँवो में किया जाना है। कुलपति बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय डॉ. डी आर सिंह के निर्देशानुसार ज्ञान वाहन का भ्रमण निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ ए के ठाकुर के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रदर्शन का उद्देश्य पशुपालकों के बीच वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रचार प्रसार करना है। महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास ने ज्ञान वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया एवं आशा व्यक्त की कि ज्ञान वाहन पशुपालकों के बीच वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाकर पशुपालन से होने वाली आय एवं रोजगार वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा।

ज्ञान वाहन समन्वयक डॉ राजेश ने बताया कि पशुपालन में वैज्ञानिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए वीडियो फिल्म एवं आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन कर पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में प्रखंड पोठिया ग्राम दरिगाँव, पंचायत भोटाथाना में ज्ञान वाहन प्रदर्शन अवसर पर तकनीकी प्रदर्शन एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 147 पशुपालकों को वीडियो/फिल्म के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान, बकरी पालन, मुर्गी पालन, स्वच्छ दूध उत्पादन एवं बकरियों में विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी दी गई तथा पशुपालन में हो रही समस्या के निदान हेतु उपाय बताए गए। इस अवसर पर आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 45 छोटे-बड़े जानवरों में बीमारियों का निदान किया गया एवं खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का वितरण किया गया। ज्ञान वाहन भ्रमण कार्यक्रम में पशुपालकों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं इसका लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *