Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वीर शिवाजी सेना ने किया शरबत शिविर आयोजन, लगातार 7 वर्षों से दे रही है सेवा।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

वीर शिवाजी सेना द्वारा श्रवण माह की पहली सोमवारी को बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर के सामने एमजीएम मेडिकल कालेज रोड में शरबत शिविर आयोजन किया गया।
शरबत शिविर भूतनाथ गौशाला समिति के अध्यक्ष श्री इच्छित भारत द्वारा श्रद्धांलुओं को शरबत बांट शुभारम्भ किया गया व आयोजन के लिए वीर शिवाजी सेना को बधाई देते हुए व सरहाना करते हुए कहा की वीर शिवाजी हमेशा ही अच्छे सेवा कार्य करते आ रहे और हर साल हर सोमवारी की तरह इस सोमवारी को भी आज भी गर्मी से बाबा को जल चढ़ाने आये श्रद्धालुओं को शरबत की व्यवस्था किया जा रहा जो बहुत ही पुण्य कार्य है।

वीर शिवाजी सेना संघठन मंत्री इंदरजीत कुमार ने बताया कि वीर शिवाजी सेना सावन में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए वीर शिवाजी सेना के सभी कार्यकर्ता बहुत ही उत्साहित रहते हैं। सभी कार्यकर्ता सुबह से सेवा में जुटे ऐसे पुनीत कार्य करते हैं। इस वर्ष भी प्रत्येक सोमवारी को वीर शिवाजी सेना के द्वारा शरबत शिविर लगाया जायगा।
शरबत शिविर मे वीर शिवाजी के अध्यक्ष सुमित साहा, विस्तारक सन्तोष गुप्ता, शम्भू विकास, भोलू, कृष्णा, खोगेश, गोलू, शंकर, प्रीतम, विष्णु, सुमीत, ललित, विशाल, तरुण, रौशन, सूरज मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *