
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: बाइक और टोटो की टक्कर में दो बाइक सवार घायल हो गए। यह घटना रविवार रात फुलबाड़ी-आमबाड़ी के तीस्ता कैनाल रोड पर पुटीमारी के पास छोबाविटा इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक आमबाड़ी से फूलबाड़ी की तरफ जा रहे थे। लेकिन तभी छोबाविटा इलाके में बाइक एक टोटो से टकरा गयी। जिसके चलते बाइक सवार दोनों नीचे गिर गये। जिसके वे घायल हो गये। सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाद में घायलों को फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।