राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज भूतनाथ गौशाला स्थित संचालित ध्यान फाऊंडेशन में मवेशी रख-रखाव के नाम पर मवेशियों की मौत हो रही है। ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला में कई मवेशी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। जिस कारण भूतनाथ गौशाला मंदिर परिसर व आसपास में दुर्गंध फैल रही है।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने ध्यान फाऊंडेशन द्वारा संचालित गौशाला परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पूरवपाली रोड को आग जली कर जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन के प्रबंधक की लापरवाही के कारण हर दिन मवेशियों की मौत हो रही है और गौशाला को कब्रगाह बना दिया गया। पास में ही भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर है जहां इस साल सावन महीने में लाखों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आ रहे हैं। वहीं गौशाला में कई मवेशियों की मौत हो गई है जिस कारण चारों तरफ दुर्गंध फैल रही है। पूजा अर्चना करने में लोगों को परेशानी हो रही है।
