किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत उदगारा पंचायत के उदगारा गाँव के मनरेगा भवन के समीप एक तालाब में एक महिला की डूबने से मौत हो गई है। महिला का शव तालाब में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा पंचायत के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत स्थित तालाब में एक अज्ञात महिला का शव कुछ लोगों द्वारा देखा गया। शव को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि गांव के ही शाहबाज आलम की पत्नी लापता है। इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला का शव बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान शाहबाज आलम की पत्नी अजनबी खातून के रूप में हुई है।
घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। वहीं, घटना की खबर मिलते ही मौके पर पोठिया थाना की पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंच चुकी है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या का आरोप –
थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका की मां शाहनाज बेगम द्वारा थाने में ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 साल पूर्व हुई थी। उनके दामाद ने दूसरी शादी भी कर ली है और ससुराल वालों द्वारा उनकी बेटी को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने मामला कांड संख्या 176/24 के तहत दर्ज करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।