सारस न्यूज़, अररिया।
जागरूकता अभियान में स्वच्छता पदाधिकारी और छात्र
अररिया नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत जिला मुख्यालय के चांदनी चौक स्थित बॉयज हाइस्कूल में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान गुरुवार को नप इओ चंद्रराज प्रकाश के आदेश पर चलाया गया। इसकी जानकारी देते हुए नप के सहायक लोक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मो अजहर ने बताया कि एचआई हाई स्कूल में सफाई संबंधी छात्रों के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने छात्रों से कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम तन को स्वस्थ रख सकते हैं और जब तन स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वस्थ रहेगा। तब जाकर ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पायेगा। छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छता पदाधिकारी ने कहा कि आसपास गंदगी न फैलाएं, हाथ धोकर ही भोजन करें। गिले कचरा को हरा डस्टबिन में और सुखा कचरा को नीला डस्टबिन में रखें। उन्होंने सफाई स्लोगन को छात्रों को दोहराते सुनो भैया सुनो बहना, मानो तुम भी मेरा कहना, पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ, सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ। ये बातें याद रखने और जीवन में सफाई कितनी महत्वपूर्ण है। इसको गहराई से बताया है। मौके पर दर्जनों छात्र और नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे।