सारस न्यूज़, अररिया।
टाइगर मोबाइल की गिरफ्त में बाइक चोर आरोपी
व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को एक बार पुनः रंगे हाथों एक बाइक चोर आरोपी को लोगों द्वारा पकड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया है। मौके पर पहुंची टाइगर मोबाइल टीम ने रानीगंज के धामा कुद्दा निवासी मुकरम पिता स्व जइरूल को हिरासत में लेकर नगर थाना लाया। जहां उक्त बाइक चोर से आवश्यक पूछताछ की गई। जिसमें पूर्व में हुई बाइक चोरी के बारे में हिरासत में लिए गए बाइक चोर ने खुलासा किया। बाइक चोर के निशानदेही पर दरभंगा स्थित ललित नारायण मिश्र विश्वविद्यालय में कार्यरत लक्ष्मीनगर वार्ड संख्या 08 निवासी पंकज कुमार पिता किशोरी की ग्लैमर बाइक की बरामदगी की गई। इधर हिरासत में लिए गए बाइक चोर आरोपी से बाइक बरामदगी कांड के आईओ सह एसआई कुमार ऋषिराज द्वारा उक्त बाइक चोर से नगर थाना में आवश्यक पूछताछ जारी है।