शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
परसो कद्दू भात के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। वहीं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छठ पर्व के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने भी जिलेवासियों को लोक आस्था का महापर्व छठ की सुखद एवं सुरक्षित त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की है। अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि त्यौहार की शुरुआत के साथ ही यह जरूरी है कि स्वयं तथा अपने नजदीकियों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाये और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है की सभी लोग टिका लगवाने के साथ ,मास्क का नियमित उपयोग, हाथों का साबुन पानी से धोना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम से कम समय व्यतीत करना आदि है।शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए जिलाधिकारी ने की अपील जिले में अभी भी कई इलाके टीकाकरण के मामले में पिछड़े हैं। जागरूकता की कमी सहित अन्य कई वजहों से इन इलाकों में टीकाकरण को लेकर लोगों में दिलचस्पी का अभाव है। टीका के आच्छादन मामले में ये इलाके कमतर साबित हो रहे हैं। लिहाजा ऐसे इलाकों में टीकाकरण को गति देने के लिये जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुआई में विशेष पहल को लेकर रणनीति तैयार की गयी है। जिले के 268 चिह्नित इलाकों में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए 07 नवम्बर को आयोजित महा टीकाकरण अभियान में जिलाधिकारी की अगुआई में इन इलाकों में विशेष अभियान का संचालन किया जाना है। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से अपील की है कि समाज को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। “एक अधूरा दो से पूरा” टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों के साथ धर्मगुरु व क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों एवं जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।
महाभियान के माध्यम से जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सहूलियत को मद्देनजर जिले में 50 हजार टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कुल 268 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 42, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 09, कोचाधामन में 48, पोठिया में 44, दिघलबैंक में 34, किशनगंज ग्रामीण में 20, टेढ़ागाछ में 25, तथा ठाकुरगंज में 46 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों में कुल 275 एएनएम् वैक्सीनेटर, 245 वेरिफायर तथा 104 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जिले में लक्ष्य के आलोक में 67.4 प्रतिशत लोगो का टीकाकरण हो पाया है।
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन बताते हैं कि फिलहाल टीकाकरण के जरिये या पूर्व में संक्रमित लोगों की प्रतिरोधी क्षमता अर्जित करने से ही उम्मीदें बांधी जा सकती है। जिले में अभी भी लक्ष्य के आलोक में 67.4 प्रतिशत लोग टीकाकरण ले पाए है, और 32 प्रतिशत लोग टीकाकरण से वंचित हैं, तथा बच्चों का भी टीकाकरण नहीं हुआ है, छठ जैसे त्यौहार अभी सामने हैं। वही पंचायत चुनाव को लेकर चिंताएं व्याप्त हैं। इसलिये टीकाकरण जो जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है इसके लिये आम लोगों का उचित सहयोग भी अपेक्षित है। ऐसे में आम जिलावासियों को लगातार सावधानी बरतनी होगी। जिले की अधिकांश आबादी जब तक शतप्रतिशत टीकाकरण नही हो जाता और इस वायरस के विरुद्ध प्रतिरोधी क्षमता हासिल नहीं कर लेती तब तक हमें सावधानी बरतनी होगी। इसलिए आज होने वाले महा-टीकाकरण अभियान के जरिये जिले के चिह्नित उन इलाकों में जहां ज्यादा लोगों ने टीका लेने से इंकार किया था, वहां जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार इन इलाकों में आशा, स्वास्थ्यकर्मी एवं सहयोगी संस्था के द्वारा लोगों को टीका के महत्व को समझया गया है। साथ ही इसी स्थान में विशेष अभियान का संचालन किया जाना है।
जिलाधिकारी 07 नवंबर को होने वाले कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा महाअभियान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में कुल 268 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इस महाअभियान में पहले और दूसरे डोज का भी टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए अलग-अलग सत्र निर्धारित किए गए हैं। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं कराया है वे लोग टीकाकरण जरूर करवा लें। खासकर वैसे लोग जो टीकाकरण से वंचित हैं और चुनावी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, उन्हें टीकाकरण जरूर करवा लेना चाहिए। इस दौरान ऑन स्पॉट टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी इंतजाम होंगे। ताकि लाभुकों का टीकाकरण भी किया जा सके। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ धर्मगुरु व क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को आमंत्रित किया गया है।