Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण का प्रेरणा सत्र आयोजित: छात्रों को किया गया प्रेरित, अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य और निदेशक ने दिया सफलता मंत्र।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार सरकार द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग) के अररिया महाविद्यालय, अररिया केंद्र पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों हेतु एक ‘प्रेरणा सत्र’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम ने प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक और विद्यार्थियों के स्वागत के साथ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम शंकर, जिला कल्याण पदाधिकारी का स्वागत किया गया।

अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक पाठक ने अपने अभिभाषण में केंद्र पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से योजनाबद्ध ढंग से कठिन परिश्रम करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो अनुशासन और निरंतरता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें। यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति वाले हैं तो आप कम संसाधनों में भी सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ. बृजकिशोर राम ने बताया कि आपको अपनी क्षमताओं का ईमानदार आकलन करना चाहिए और एक बार लक्ष्य का निर्धारण कर लेने के पश्चात उसकी प्राप्ति तक कठिन परिश्रम करना चाहिए। अध्यापक आपको सिर्फ दिशा-निर्देश दे सकते हैं, लेकिन उनका अमल करना आपकी जिम्मेदारी होती है। अध्यापक आपको मंजिल तक पहुँचने के रास्ते बता सकते हैं किन्तु सफर आपको ही करना होगा और इस सफर को वही पूरा कर सकते हैं जो आत्मविश्वासी और संघर्षशील होते हैं। इसलिए आपको संघर्ष और एकाध असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया के श्री राम शंकर, जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से कोशिश करनी चाहिए। आप अपनी योजना को जितने बेहतर तरीके से अमल में लाएंगे, आप उतना ही अपनी मंजिल (सफलता) के करीब पहुँचेंगे। जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए नियमित कठिन परिश्रम अति आवश्यक होता है।

वहीं, कन्हैया मिश्रा ने बताया कि यहां के जितने बच्चे हैं, सबों में ऊर्जा है। उम्मीद है कि अच्छा मार्गदर्शन रहेगा तो बच्चे बीपीएससी और एसएससी क्रैक करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, डॉ. तंजील अतहर, डॉ. नोमान हैदर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री केलाश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री मखमूर आलम, भंडारपाल सह लिपिक श्री कन्हैया कुमार मिश्र, अररिया कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *