नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल से एक बाइक की चोरी करते हुए जलालगढ़ निवासी एक बाइक चोर को बाइक मालिक ने अन्य लोगों की मदद से रंगेहाथों पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार, बौसी थाना क्षेत्र के करेला निवासी बाइक मालिक मुर्तजा, पिता भोला, अपनी भांजी का इलाज कराने सदर अस्पताल आए थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ी करके प्रसव वार्ड में गए। मौका देखकर जलालगढ़ वार्ड संख्या 13 निवासी दो बाइक चोर, मनीष महतो, पिता ललन महतो, और रंजन यादव, पिता लक्ष्मण यादव, बाइक लेकर फरार होने लगे। इतने में बाइक मालिक ने बाइक लेकर फरार होते हुए दोनों आरोपियों को देख लिया। जिसमें एक बाइक चोर, मनीष कुमार महतो, को काबखदेड़ कर आजाद एकेडमी रोड में स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया और नगर थाना को सूचित किया गया। हालांकि, दूसरा आरोपी चोर, रंजन यादव, फरार होने में सफल रहा। मौके पर पहुंची गश्ती वाहन पुलिस में शामिल एसआई संजीव कुमार ने एक बाइक चोर को नगर थाना लाया, जहां उक्त आरोपी चोर से पूछताछ जारी है।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल से एक बाइक की चोरी करते हुए जलालगढ़ निवासी एक बाइक चोर को बाइक मालिक ने अन्य लोगों की मदद से रंगेहाथों पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार, बौसी थाना क्षेत्र के करेला निवासी बाइक मालिक मुर्तजा, पिता भोला, अपनी भांजी का इलाज कराने सदर अस्पताल आए थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ी करके प्रसव वार्ड में गए। मौका देखकर जलालगढ़ वार्ड संख्या 13 निवासी दो बाइक चोर, मनीष महतो, पिता ललन महतो, और रंजन यादव, पिता लक्ष्मण यादव, बाइक लेकर फरार होने लगे। इतने में बाइक मालिक ने बाइक लेकर फरार होते हुए दोनों आरोपियों को देख लिया। जिसमें एक बाइक चोर, मनीष कुमार महतो, को काबखदेड़ कर आजाद एकेडमी रोड में स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया और नगर थाना को सूचित किया गया। हालांकि, दूसरा आरोपी चोर, रंजन यादव, फरार होने में सफल रहा। मौके पर पहुंची गश्ती वाहन पुलिस में शामिल एसआई संजीव कुमार ने एक बाइक चोर को नगर थाना लाया, जहां उक्त आरोपी चोर से पूछताछ जारी है।
Leave a Reply