Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गोढियारी चौक के कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षक द्वारा पिटाई से आक्रोशित छात्रों और अभिभावकों ने किया हंगामा।

सारस न्यूज़, फारबिसगंज।

सूचना मिलते ही पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ओर स्थानीय समाजसेवियों ने समझा बुझा कर मामला कराया शांत

शहर के गोढियारी चौक के समीप स्थित कन्या मध्य विद्यालय में लगभग आधा दर्जन छात्रों को एक शिक्षक द्वारा बिना किसी वजह के पिटाई करने के कारण आक्रोशित छात्रों और अभिभावकों ने शुक्रवार को विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया। शिक्षक के ऊपर बेवजह छात्रों की पिटाई करने का आरोप लगाकर छात्रों और अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा किया।

इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की पुलिस वाहन विद्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित छात्रों और अभिभावकों से घटना की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक और प्रधानाचार्य से मिलकर मामले की जानकारी लेते हुए सभी को समझाकर मामला शांत कराया।

छात्रों ने उक्त शिक्षक पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शिक्षक बिना किसी बात और गलती के पिटाई करते हैं। आरोपी शिक्षक निर्मल देव ने बताया कि गुरुवार को कक्षा छह के छात्रों का क्लास ले रहे थे, इसी दौरान कुछ शरारती बच्चों ने उनके ऊपर कागज का गोला फेंका, जिसके कारण उन्होंने छात्रों को डांटा।

मौजूद अभिभावकों ने कहा कि यदि बच्चे कोई गलती करते हैं तो शिक्षक को पहले उन्हें समझाना चाहिए। यदि बच्चे फिर भी नहीं समझते हैं तो उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी, बच्चों को इस तरह से पिटाई नहीं करनी चाहिए थी। मौके पर मौजूद समाजसेवी नन्हें सम्राट, राजद नेता ई. आयुष कुमार, मो. मुस्लिम और डायल 112 नंबर के पुलिस प्रभारी निरीक्षक अमरदीप कुमार ने आरोपी शिक्षक, प्राचार्य दामोदर प्रसाद यादव, छात्रों और अभिभावकों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद मामला समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *