शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार को स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बिहार और राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड बिहार (एसबीटीई) ने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित परीक्षाओं के सेमेस्टर परिणाम घोषित किए। परिणाम जारी होने के बाद, ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरवट्टी पंचायत स्थित चुरली राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा और दो छात्रों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसबीटीई के सेमेस्टर-2 की द्वितीय और चतुर्थ छ: माहि सेमेस्टर के परीक्षाफल घोषित होने पर जया कुमारी (इलेक्ट्रिकल), मोहन कृष्ण और विवेक उपाध्याय की तबियत बिगड़ गई। जया कुमारी की तबियत थोड़ी देर बाद ठीक हो गई, लेकिन मोहन और विवेक को रात करीब 10 बजे ठाकुरगंज के नियाज़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
राजकीय पॉलिटेक्निक ठाकुरगंज के प्रोफेसर और हॉस्टल अधीक्षक सिकंदर कुमार ने बताया कि परीक्षाफल सुनने के बाद छात्रों की तबियत बिगड़ी थी और अब वे ठीक हैं। सबसे पहले प्रोफेसर प्रिया अनुरंजनी ने जया कुमारी की तबियत बिगड़ने की सूचना दी थी, लेकिन जया ने अस्पताल जाने से मना कर दिया और खुद को स्वस्थ बताया। इसके बाद बालक गृह से मोहन और विवेक की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।