शशि कोशी रोक्का, किशनगंज।
गलगलिया चेकपोस्ट पर बीते रात से खनन विभाग की मौजूदगी के कारण इंट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बिहार-बंगाल बॉर्डर के चक्करमरी में सैकड़ों ओवरलोड डंपर और ट्रक बीते रात से बिहार में एंट्री के लिए खड़े हैं। वे चेकपोस्ट से खनन विभाग के जाने का इंतजार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक खनन विभाग के अधिकारी चेकपोस्ट पर मुस्तैद थे।