सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
ठाकुरगंज: स्कूटी पर सवार दो महिला शिक्षिकाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें से एक, संजू कुमारी, औरंगाबाद की रहने वाली थीं, जबकि दूसरी, सरिता गुप्ता, ठाकुरगंज की निवासी थीं। बेलगाम वाहन ने दोनों की जान ले ली। संजू कुमारी भोगडावर स्कूल में और सरिता गुप्ता खेलाभिट्टा स्कूल में सेवा दे रही थीं।
