राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के पूर्व पाली स्थित गौशाला मुक्तिधाम में पानी और बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। मंगलवार की रात, एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान बिजली के अभाव में लोगों को बाइक की रोशनी का सहारा लेना पड़ा। इस मुक्तिधाम में बिजली का कनेक्शन तो है, लेकिन शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
मंगलवार की रात को महिला की मृत्यु के बाद परिजन, रिश्तेदार और समाज के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए गौशाला मुक्तिधाम लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चारों ओर घना जंगल और अंधेरा था। बिजली और पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण लोगों को अपने मोबाइल और मोटरसाइकिल की हेडलाइट्स के सहारे अंतिम संस्कार करना पड़ा।
लोगों ने इस अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना था कि शहर के गौशाला मुक्तिधाम में घने जंगल के बीच न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी की, जिससे रात के समय अंतिम संस्कार के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।