सारस न्यूज़, अररिया।
गंभीर रूप से घायल बालक का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है इलाज।
अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत बालक के स्वास्थ्य हाल जानने पहुंचे पूर्व जीप सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग।
शहर से सटे प्रखंड के मझुआ पंचायत के वार्ड संख्या 12 में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों के द्वारा रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को काटकर घायल करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार को सड़कों पर घूम रहे एक कुत्ते ने 12 वर्षीय बालक पर हमला कर उसके चेहरे को काटकर लहूलुहान कर दिया।
कुत्ते के काटने के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को उनके परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बालक का इलाज किया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जीप सदस्य और भाजपा नेता दिलीप पटेल सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे और बालक के स्वास्थ्य का हाल जाना।
अस्पताल में मौजूद बालक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कुत्तों के आतंक से काफी परेशान हैं। मंगलवार को जब 12 वर्षीय बालक अंकित घर से सड़क पर निकला, तो सड़क पर मौजूद कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसके चेहरे को काट लिया। बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े और कुत्ते को डंडे से मारना शुरू किया, तब जाकर उसने बालक को छोड़ा। इस दौरान बालक लहूलुहान हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों पर आवारा कुत्तों के आतंक से वे लोग काफी परेशान हैं और प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।