सारस न्यूज, अररिया।
बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स ( रसोइया ) यूनियन संबद्ध अखिल भारती मिड डे मील वर्कर्स फेडरेशन (सीटू) ने अपने विभिन्न मांगों ओर समस्या के समाधान के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। जिसकी जानकारी देते हुए जिला कमिटी अररिया के सह संयोजक चंद्रशेखर पासवान ने बताया है कि बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर आगामी 09 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर 01 बजे दिन में पीएम पोषण योजना अंतर्गत विभिन्न प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत रसोईया के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी सहित अन्य ज्वलंत मांगों ओर समस्या के समाधान के लिए नेताजी सुभाष स्टेडियम के निकट से चांदनी चौक होते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सदर एसडीओ के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम मांग-पत्र सौंपा जायेगा।
रसोइया संघ अपनी मांगों को लेकर आगामी 09 अगस्त को करेंगे धरना-प्रदर्शन।

Leave a Reply