सारस न्यूज़, अररिया।
शहर के आजाद एकेडमी परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। नकलची अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ने नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने अभ्यर्थी के पास से नकल करने के लिए लाए गए पर्चे को भी बरामद किया।
उक्त अभ्यर्थी मधेपुरा जिले के मान गरवारा वार्ड संख्या 09 निवासी दामोदर मंडल का पुत्र प्रवेश कुमार बताया जा रहा है। आजाद एकेडमी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ने नगर थाना में आवेदन देते हुए कहा कि अभ्यर्थी प्रवेश कुमार (रोल संख्या 1237080307) को जोनल मजिस्ट्रेट स्वस्थ समन्वय प्रेषक रामबाबू, वरीय उपसमाहर्ता अररिया और पुलिस अवर निरीक्षक शिया राज, एससी-एसटी थाना अररिया ने कागज के एक पुर्जे के साथ पकड़ा।

इसके बाद पकड़े गए अभ्यर्थी प्रवेश कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हैंड ओवर किया गया। केंद्राधीक्षक मो. अमीन उद्दीन ने पकड़े गए अभ्यर्थी प्रवेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि संवत कार्रवाई करने की बात कही है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और नकल करते हुए अभ्यर्थी पर कानूनी उचित कागजी कार्रवाई की जा रही है।
