Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर प्रशासन द्वारा छठ घाट को युद्ध स्तर पर दिया जा रहा अंतिम रूप

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

नगर ठाकुरगंज में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सागढाला व  भातढाला पोखर, महानन्दा नदी व बसीरनगर बुढ़ीडांगी नदी छठघाट पर नगर प्रशासन द्वारा युद्व स्तर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी व स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा के देखरेख में जेसीबी मशीन लगाकर नगर प्रशासन द्वारा सागढाला छठ घाट को सजाया जा रहा है। छठ घाट को सजाने व सफाई के साथ छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पुरा ध्यान रखा जा रहा है। आवागमन व रोशनी की विशेष व्यवस्था पूजा आयोजन समिति द्वारा की जा रही है। नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर भातढाला व सागढाला पोखर तथा महानन्दा नदी छठ घाट पर जेसीबी और समिति के लोगों की सहयोग से घाटों का सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए आयोजन समिति के द्वारा ड्रेस चेंजिंग  पंडाल की व्यवस्था की जा रही है। छठ घाट तक पहुंचने के लिए आवागमन मार्ग को धुलरहित बनाते हुए सुगम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भातढाला पोखर में जल जीवन एवं हरियाली योजना के तहत सौंदर्यीकरण कार्य किए जाने के बाद केला के पौधे व पटाखों पर विभाग द्वारा दिए गए मार्ग निर्देशन के आलोक में प्रतिबंध रहेगा। पोखर परिसर में प्लास्टिक के प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं इस दौरान सागढाला पोखर के भू स्वामी सुमन भारती, मंजीत सिंह, शंकर पोद्दार आदि सहित पूजा आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *