Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न।

सारस न्यूज़ अररिया।

बैठक में उपस्थित खाद-बीज दुकानदार और पदाधिकारी

भरगामा प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संगीता यादव ने की। बैठक में खरीफ फसल 2024 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान, भरगामा में नव नियुक्त कृषि पदाधिकारी नागेन्द्र राम और अन्य कर्मियों का परिचय भी करवाया गया।

बैठक में क्षेत्र के कुछ ही उर्वरक दुकानदार उपस्थित हुए। जो दुकानदार बैठक में उपस्थित नहीं हुए, उन्हें अगली बार से गैरहाजिर रहने पर कार्यवाई की चेतावनी दी गई। कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अच्छे व्यवहार के साथ उचित मूल्य पर खाद और बीज वितरित करने की सलाह दी और दुकानदारों से अपनी दुकानों के बाहर मूल्य तालिका लगाने का निर्देश दिया, जिसका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

साथ ही, बैठक में पंजी संधारित करने और पाॅश मशीन द्वारा विक्रय करने पर भी चर्चा हुई। यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी किसान को उचित मूल्य पर खाद और बीज नहीं मिलने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कृषि सलाहकार या समन्वयकों की उपस्थिति में ही खाद-बीज का वितरण कराया जाएगा।

इस मौके पर प्रखंड नोडल कृषि समन्वयक वरुण कुमार राम, लेखपाल मदनेश्वर सिंह, कृषि समन्वयक पंचानंद सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कमलेश राम सहित प्रखंड क्षेत्र के दुकानदार जैसे ज्योतिष कुमार सिंह, रमेश कुमार, आदित्य कुमार, कमलेश चौधरी, विजय कुमार, अमित कुमार साह, अशोक कुमार भगत, विकास कुमार भगत, पंकज कुमार, आलोक कुमार सिंह, मुन्ना कुमार दास, मुरारी साह, हेमंत कुमार साह, मुन्ना यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *