सारस न्यूज़, अररिया।
श्री अनिल कुमार पठानिया, कार्यवाहक कमांडेंट, 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन और स०उ०नि० विष्णु पडा घोष की अगुवाई में एसएसबी ने सीमा पर अवैध तरीके से भारत से नेपाल की ओर ले जा रहे कफ सिरप को अभियुक्त के साथ जब्त किया। घटना की जानकारी देते हुए पार्टी कमांडर विष्णु पडा घोष ने बताया कि दिनांक 11/08/2024 को लगभग 12:45 बजे, एक अभियुक्त भारत से नेपाल की ओर (सीमा स्तम्भ संख्या 156 के समीप) अपने निजी वाहन (स्कूटी) से जा रहा था। सूचना के आधार पर, सीमा चौकी कुचाहा के विशेष गश्ती दल ने जाँच पड़ताल की। इस दौरान अभियुक्त के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप की कुल 73 (100 मिली) बोतलें बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपनी पहचान मो० सुबान अली पुत्र मो० इस्माइल, निवासी पिपरा, पलासी, अररिया (बिहार) के रूप में बताई। सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद, बरामद की गई 73 कफ सिरप की बोतलें और अभियुक्त को पुलिस चौकी सिकटी को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में मु०आ जीतेन्द्र कुमार राम, आ० पवन कुमार, ओमजी सिंह और कार्तिक यादव शामिल थे।