सारस न्यूज़, कोचाधामन (किशनगंज)।
प्रखंड के कोचाधामन और हल्दीखोड़ा पंचायत में दो करोड़ 12 लाख की लागत से दो योजनाओं का विधायक हाजी इजहार असफी ने शिलान्यास किया।विधायक हाजी इजहार असफी ने प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में एक करोड़ तीन लाख की लागत से बनने वाली प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण कार्य एवं एक करोड़ नौ लाख की लागत से हल्दीखोड़ा हाट से जागीर बस्ती भागबैसा सड़क के निर्माण कार्य का फीता काटकर कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय का पूराना भवन काफी जर्जर अवस्था है।नए भवन के बन जाने से अब चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को सहुलियत होगी। इस मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार,बीएचएम किशोर केसरी मुखिया अब्दुस सलाम,मुखिया तनवीर आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अबु तलहा,मु कलाम, कैसर आलम,अवसार आलम,प्रवेज आलम, अजमत आलम,मु असलम,रैयान आलम,मु रब्बानी, शाहनवाज हैदर इत्यादि मौजूद थे।