सारस न्यूज़, कोचाधामन, ( किशनगंज)।
प्रखंड के बलिया पंचायत के अंधासूर गांव में नल जल के सोखता में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। जहां घटना से स्वजन समेत गांव में मातम पसरा है।मृतक की पहचान अंधासूर गांव निवासी रमजान अली के तीन वर्षीय पुत्र मो गुलाब के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर घर के निकट खेलने के क्रम में मो गुलाब नल-जल योजना के सोखता में गिर गया। सोखता में पानी भरा हुआ था जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान राजा व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये।