सारस न्यूज़, बहादुरगंज (किशनगंज)।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक – चौराहों, हाट बाजार, खेत खलिहान में खासकर युवा वर्ग कथित रूप से बेरोक टोक स्मैक का सेवन करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों के चाय, पान, पुड़िया के गुमटी में स्मैक जैसे खतरनाक नशा माफियाओं द्वारा बे रोक टोक बेचा जाता है।स्मैक, गांजा ,अफीम, चरस देशी एवम विदेशी शराब जैसी जानलेवा नशा की चपेट में क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चे भी आ रहे हैं।मालूम हो कि स्मैक के जाल में फंसा युवक व बच्चा क्षेत्र में लगातार चोरी एवम छीनतई जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।सूत्रों की माने तो स्मैक के जाल में फंसा युवक या बच्चा पहले अपने घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।वहीं घर के बाद चौक चौराहों सहित हाट बाजारों एवम सरकारी संस्थाओं तक में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में घटित हो रही लगातार चोरी एवम छिनतई जैसी घटनाओं को स्मेकर द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा है।जहां एक तरफ इस क्षेत्र के लोग स्मैकर के आतंक से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की नींद भी इन स्मेकरों द्वारा हराम कर रखी गई है।
कहा जाता है कि शाम ढलते ही खासकर युवा वर्ग चौक चौराहों,खेत खलिहानों में जमावड़ा बनाकर स्मैक का सेवन करते हैं ।वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस के कमजोर मुखबीर तंत्र एवम अनदेखी के चलते गांव के चौक चौराहों पर शाम ढलते ही युवाओं की बैठक जम जाती है एवम विभिन्न प्रकार के नशे का आदि युवक नशे का सेवन करते हैं।
वहीं स्थानीय बुद्धिजीवी तबके के लोगों ने बताया कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य हैं।वहीं युवा वर्ग स्मैक का सेवन कर दिन प्रतिदिन गलत दिशा की ओर जा रहे हैं।जहां उन्होंने जिला प्रशासन से स्मैक सहित अन्य नशे के कारोबारियों पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाकर ऐसे लोगों के विरुद्ध करी कार्यवाही की मांग किए हैं।
वहीं थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर से इस संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में भी स्मैक सहित विभिन्न नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए इन धंधों में संलिप्त लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।वहीं क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने एवम नशे के कारोबार पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।